जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह जनवरी के प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार गुरुवार 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, देहरादून के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैनिकों और उनके परिवार हेतु केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं, कानूनी अधिकार, पेंशन, पारिवारिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के पेंशन के अधिकार, विधिक सहायता आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा भी भूतपूर्व सैनिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाले निःशुल्क अधिवक्ता की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड देहरादून के प्रशासनिक अधिकारी विजय पाल सिंह कैंतुरा उपस्थित रहे। अंत में सचिव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का उन्हें उचित उत्तर दिया गया।





