पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया

नैनीताल l शुक्रवार को भवाली रेंज के कुलेटी बीट के ढुगानी पौधालय से जी0 डी0 गोयनका इंटर नेशनल स्कूल नौकुचियाताल के प्रबंधक हरीश जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक मनोज भट्ट , केतन बोरा एवं नर्सरी माली आदि कार्मिको को देवदार, बांज, मोरपंखी प्रजाति की पौध मिशन लाइफ स्टाइल के अन्तर्गत पर्यावरण के लिये जीवन शेली के तहत पर्यावरण संवर्धन हेतु रोपण के लिये वितरित भवाली रैज रामगढ अनुभाग के दीप जोशी डिप्टी रेंजर द्वारा की गयी साथ ही रोपण के साथ ही पौध की सुरक्षा करने का आग्रह किया l

Advertisement