सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का जागरूकता अभियान

वित्तीय जागरूकता एवं वित्तीय समावेशन से आर्थिक विकास तथा बैंक एवं सरकार की ऋण योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार तथा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बंधित एक गोष्ठी का आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की देवलचौड़ शाखा द्वारा आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक नितीश गुप्ता द्वारा बैंक की रोजगारपरक ऋण योजनाएं, ऋण वितरण बाद वसूली, बीमा और निवेश योजनाओं की भी जानकारी दी गई। वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा वर्तमान में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बढ़ते चलन वह इनसे होने वाली सुगमता के बारे में अवगत कराया गया साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में सावधानी बरतनी की जरूरत है तथा स्वयं से संबंधित किसी भी गोपनीय जानकारी को तृतीय पक्ष में साझा न किया जाय। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।









