वर्ल्ड अर्थ डे पर डीएसबी परिसर में आयोजित जागरूकता अभियान

::::::::: पृथ्वी को बचाने व प्लास्टिक के कम इस्तेमाल पर हुई चर्चा

नैनीताल::::: शुक्रवार को यूआईआईसी के तत्वाधान में डीएसबी परिसर मे वर्ल्ड अर्थ डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को पृथ्वी के संरक्षण के लिए जागरुक रहने के विषय में विस्तार चर्चा की । वही प्रो. ललित तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार, कुविवि नैनीताल, ने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस पहल आवश्यक है। इसके लिए हर इंसान का यह कर्तव्य है की वह अपनी जरूरतों को कम करे और वो सभी कारण जिनसे पृथ्वी को नुकसान पहुंचता है उन्हे दूर करने का प्रयास करे। प्रो. बर्गली ने पॉलीथीन के कम इस्तेमाल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से डा. शिरके, सीएसआईआर, एनबीआरआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा यह अपील की गई की हम पृथ्वी को खुद से बचाने के उपाय करे।

Advertisement