देहरादून में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार आज 11.09.2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा बीoएसo नेगी, महिला पॉलीटेक्निक , कौलागढ़ रोड, देहरादून में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव महोदया द्वारा साइबर अपराध, कमर्शियल कोर्ट, अनैतिक तस्करी, पोश एक्ट, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी को सचेत भी किया गया कि कभी भी किसी दुर्व्यवहार से किसी कानून का गलत इस्तेमाल न करें। साथ ही बालिकाओं को बताया गया कि जब वे अपना कोर्स पूर्ण करके नौकरी में जाएंगे तो यह जानकारी लाभकारी रहेगी क्योंकि पोश एक्ट कार्यस्थल में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार पर महिलाओं का एक सहयोगी अधिकार है। किसी भी उत्पीड़न या दुर्व्यवहार पर कार्यस्थल में बनी आंतरिक कमेटी को सूचित किया जाता है, जिसके उपरांत कमेटी द्वारा कार्यवाही कर, महिलाओं को सुरक्षा का अधिकार प्रदान करता है। सचिव महोदया द्वारा बालिकाओं के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के जवाब दिए गए। इस अवसर पर पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और विधिक सहायताओं के विषय में जानकारी दी। एoएनoटीoएफo के निरीक्षण केo आरo पाण्डेय द्वारा नशे के दुष्प्रभावो और उससे होने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नशा किस प्रकार से समाज और परिवार के लिए अभिशाप बन जाता है। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता ममगाई द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बच्चों द्वारा नशे के दुष्प्रभावो विषय पर नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति भी की गई। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्रधानाचार्य को फर्स्ट एड मेडिकल किट प्रदान किया गया और दिनांक 13 सितंबर 2025 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के पंपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पूनम भंडारी, इंद्रजीत कौर, अनुपमा उनियाल सहित शिक्षिकाएं एवं 300 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही।

         ( सीमा डुँगराकोटी )
                 सचिव
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 
                 देहरादून
Advertisement