जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Advertisement

देहरादून l शनिवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव के निर्देशन में स्थानीय गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, देहरादून मैं प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रावत ने बताया कि इस शिविर में छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभाव, लक्षण तथा अभिभावको का दायित्व विद्यार्थियों का दायित्व, शिक्षकों के दायित्व विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इसके साथ-साथ शिविर में 6 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को निशु:ल्क गुणवत्ता वाली शिक्षा दिया जाना तथा 11 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में छात्र~छात्राओ को विस्तृत जानकारी दी गई। रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement