प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया

देहरादून I मंगलवार को “शैल कला ग्रामीण विकास समिति” एवं “राजकीय इंटर कॉलेज” डोभालवाला, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता चारों सदन गौरा देवी, रानी लक्ष्मीबाई, श्रीदेव सुमन, अशोक सदन के बीच उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषय को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस के दो-दो के ग्रुप में बालक एवं बालिका द्वारा दो राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, क्विज कंपटीशन में 50 प्रश्नों को रखा गया था जिसमें सर्वप्रथम अधिक अंक प्राप्त कर गौरा देवी सदन एवं श्रीदेव सुमन सदन द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई सदन तथा तृतीय स्थान अशोक सदन के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया उत्तराखंड के विभिन्न विषयों को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड राज्य के भौगोलिक, पर्यटन, तीर्थ, संस्कृति एवं राजनीतिक प्रदर्शन परिदृश्य पर आधारित प्रश्न-पत्र तैयार किए गए थे,
प्रतियोगिता को संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. स्वामी एस. चंद्रा एवं गति संस्था के संस्थापक नीरज उनियाल ने द्वारा सफल संचालन किया,
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने एवं कुछ सीखने की प्रेरणा लेने हेतु आवाहन किया तथा बधाई दी, प्रतियोगिता के पश्चात विजेताओं को प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. स्वामी एस चंद्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें गौरा देवी सदन से पवन एवं परी, दिव्यांश एवं साधना, श्रीदेवी श्री देव सुमन सदन से रोहन एवं खुशी, धर्मेश एवं संजू, रानी लक्ष्मीबाई सदन से अमिक्षा एवं रोहित, आरुषि एवं अखिलेश तथा अशोक सदन से मानसी एवं आयुष, रिंकी एवं दिलखुश ने प्रतिभाग किया,
डॉ स्वामी ने बताया कि प्रत्येक दिन पांच प्रश्न दिए जाएंगे इस प्रकार 15 दिन में 60 प्रश्न होने के पश्चात उन्हें प्रश्नपत्रों से प्रतियोगिता कराई जाएगी जिससे सभी बच्चे भाग ले सके तथा उनको प्रोत्साहन करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा, इसी प्रकार तीन पुरस्कारों की घोषणा की गई


- वर्ष भर में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं,
- अच्छे आचरण वाले छात्र-छात्राओं
- पढ़ाई एवं समस्त कार्य को अच्छे ढंग से करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा,
इस अवसर पर विद्यालय के सर्वश्री मनमोहन बहुगुणा, शरद चंद्र बडोनी, दुष्यंत कुमार, अर्जुन सिंह नेगी, टी.एस. नेगी कविता बहुगुणा, हेमलता रावत, सुमिता सकलानी, मनीषा जैन रमेश चंद्र, सुनीता खंडूरी, लोका नंद जोशी, आनंद सिंह रावत एवं आशीष थपलियाल, अध्यापक अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए, आयोजन से बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है.










