पालिका के अभियान के बाद भी शहर में घूम रहे आवारा सांड

नैनीताल। नैनीताल पालिका की ओर से अभियान चलाने के बावजूद लावारिस सांड सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही राहगीरों की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है।
बता दें कि शहर में लावारिस सांड वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। कई बार उक्त पशुओं के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। हांलांकि पालिका की ओर से मवेशियों को पकड़कर गौशालों तक पहुंचानें के बयान दिए जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार को लावारिस सांड तल्लीताल क्षेत्र में घूमते नजर आया। इसने यातायात भी प्रभावित हुई। पालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया लंबे समय से शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों को हल्द्वानी स्थित गौशाला में भिजवाया जा रहा है।

Advertisement