डीएसए मैदान नैनीताल में एन के आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन प्री क्वार्टर मुक़ाबले खेलें गए

Advertisement

नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन प्री क्वार्टर मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला नैनी क्रिकेटर्स एवं नैनीताल जॉइंट्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी क्रिकेटर्स ने 130 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में नैनीताल जॉइंट्स ने 5 विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला पहाड़ी बॉयज एवं मक्कार स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ी बॉयज की टीम केवल 90 रन ही बना सकी। जवाब में अंतिम ओवरों तक रोमांचक मुकाबले में मक्कार स्पोर्ट्स क्लब ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
तीसरा मुकाबला टीएमएस एनवायएस एवं झील पार के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएमएस एनवायएस ने 120 रनों का लक्ष्य रखा। काफी रोमांचक मुकाबले में झील पार नैनीताल ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
अंपायर शनि साह, मोहित रौतेला, सौरभ रावत, वीरेंद्र, संजय बर्गली, गोपाल गैड़ा रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे एवं संचालन अभिषेक आर्या ने किया।
इस दौरान मोहित आर्या, हरीश राणा, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, मोहित शाह, कैलाश आर्या, मोहित साह उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement