हंसराज कॉलेज में काव्य गोष्ठी संपन्न, कविता अभिव्यक्ति का माध्यम है- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

दिल्ली l हंसराज कॉलेज व कला मनस्वी मंच के तत्वावधान में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के सभागार में प्राचार्य डॉ. रमा के सानिध्य में “रसाल ” काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रेम रस,व्यंग,हास्य व देश भक्ति पूर्ण गीतों से कार्यक्रम सराबोर हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कविता अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।कवि अपने अपने खट्टे मीठे अनुभव के आधार पर उसी रस में अपनी बात को कहता वहीं कोई कवि,शायर बन जाता है।उन्होंने अपनी स्मृति याद करते हुए कहा कि वह 1977 से कॉलेज से जुड़े हैं।यह महर्षि दयानन्द व महात्मा हंसराज का स्मारक है।राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र रहेगा तो हम सब सुरक्षित रहेंगे।कार्यक्रम की सूत्रधार राजरानी भल्ला एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये ऐसे आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि धर्मवीर धर्म ने किया। प्रमुख कवियों में डॉ. संजय जैन, सरला मिश्रा, संदीप शजर, विनीत पाण्डेय, अनुराधा पाण्डेय, पिंकी आर्या, विक्रांत, डॉ. रवि प्रकाश गौड़ ने काव्य पाठ किया।पूर्व मेट्रो पोलेटिन मैजिस्ट्रेट ओम सपरा ने अपनी शुभकामनायें प्रदान की।
आयोजकों में मधु अरोड़ा, शिखा अरोड़ा, एकता सिंह, सीमा शर्मा, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. राजवीर मीना, डॉ. मनीष ओझा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement