प्रदेश में तेज रफ्तार से बढ़ता नज़र आया कोरोना संक्रमण
नैनीताल::: मंगलवार को प्रदेश में कोरोना तेज़ रफ़्तार से भागता नज़र आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए है, साथ ही एक संक्रमित मौत ने विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है । वही आज 111 संक्रमितों ने कोरोना जंग जीती। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 345653 पहुंच गया है वही स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 331509 है। वही राज्य में 654 एक्टिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में देहरादून में सर्वाधिक संक्रमित पाएं गए जिले से 192 , हरिद्वार से 26 , नैनीताल जिले से 26, उधमसिंह नगर से 13 , पौडी से 34, टिहरी से 03, चंपावत से 02 , पिथौरागढ़ से 05 , अल्मोड़ा 05, बागेश्वर से 02, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
Advertisement








Advertisement