पर्यटकों और प्रशिक्षुओं को दी खगोलीय जानकारी

नैनीताल l उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर जिला पर्यटन विकास की ओर से आयोजित दो दिवसीय बाल्दियखान में ऐस्ट्रो महोत्सव का शुभारंभ ळहुआ l जिसमें प्रशिक्षुओं को खगोलीय जानकारी दी गई l
बुधवार को बल्दियाखान में आयोजित एस्ट्रो महोत्सव का उद्घाटन भीमताल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने किया l जिसमें बल्दियाखान, ताकुला और गेठिया के 23 स्थानीय युवाओं के साथ ही पर्यटकों और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया l जिसमें एस्ट्रो स्टॉप के राहुल पाथारी ने खगोलीय जानकारियां दी, साथ ही ग्रहों की संरचना सोलर सिस्टम गैलक्सी डार्क मैटर के बारे में लोगों को बताया ब्रह्मांड की सीमा और संरचना सिमा के बाहर के क्या होने की संभावनाएं है इसकी जानकारी दी l उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ग्रह नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं l जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इस कार्यशाला का युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है l इससे ताकुला में स्थापित एस्ट्रो विलेज से युवाओं को एस्ट्रो टूरिज्म में रोजगार के अवसर बढेंगे l साथ ही ताकुला बाल्दीयखान एस्ट्रो टूरिज्म के रुप में उभरेंगे l इस दौरान एस्ट्रो स्टॉप के राहुल पात्थरी, ज्योलिकोट ग्राम प्रधान नवल कुमार आर्य, बेलवा खान ग्राम प्रधान बबीता मनराल, ग्राम प्रधान गेठिया रिंकू, दीपक मर्तोलिया आदि मौजूद रहे l










