सहायक वन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l सहायक वन कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन संयुक्त मंत्री कुमाऊं अशोक नेगी की अध्यक्षता में अल्मोडा वन प्रभाग के वन चेतना केंद्र मृग विहार एन टी डी अल्मोड़ा मे किया गया। सभी सदस्यों द्वारा मांग की गई की आगामी फायर सीजन में फील्ड कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाए दी जाए जिससे बिनसर वन्य जीव विहार अल्मोड़ा जैसी आग की अप्रिय दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही बिनसर वन्य जीव विहार में शहीद हुए वन कर्मियों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की गई। सभी सदस्यों द्वारा वाहन भत्ता ₹2000 तुरंत लागू किए जाने की मांग की गई। संयुक्त मंत्री कुमाऊं अशोक नेगी द्वारा उत्तरी कुमाऊं व्रत मे चुनाव करवाए जाने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। सभा में दक्षिणी कुमाऊ व्रत के मंत्री रणजीत सिंह थापा, हीरा सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह सतवाल, संजय सिंह रावत, होशियार नाथ गोस्वामी, हरिहर सिंह, गोपाल राम आर्य, बबीता पलड़िया, मीनू मेहता आदि शामिल रहे। सभा का संचालन हीरा सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राजनीति विज्ञान परिषद , भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद एवं यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण (यूजीसी - एमएमटीटीसी) केंद्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 दिसंबर से भारतीय पारंपरिक ज्ञान और चिंतन: राजनीतिक पारिस्थितिकी दृष्टिकोण पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स का नैनीताल में आयोजन होने जा रहा है।
Advertisement
Ad
Advertisement