उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य की 25 वीं वर्षगांठ को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाए जाने हेतु जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

नैनीताल (भीमताल) l उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य की 25 वीं वर्षगांठ को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाए जाने हेतु जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें रजत जयंती समारोह के आयोजन हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए विभागों को जिम्मेदारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि रजत जयंती समारोह भव्यता पूर्वक पूरे जिले में मनाया जाना है। इस हेतु विभागों को जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है उसका शत फीसदी अनुपालन करते हुए कार्यक्रकों को भव्यता से सम्पन्न कराएं। बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आगामी 1 नवंबर से 9 नवंबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 1 नवंबर से 3 नवंबर तक नैनीताल के पंगोट में पक्षी दर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विभाग के माध्यम से आयोजित कराया जाएगा इस हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए।2 नवंबर को नैनीताल बिलड़ा से कैंची धाम तक ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को पर्यटन से जोड़ने हेतु विशेष जागरूक कराया जाएगा। 3 नवंबर को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत भीमताल झील में वाटर साइकिलिंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही शिप्रा नदी स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस हेतु पर्यटन व जलागम विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। 4 नंबर नवंबर को खेल एवं स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं विभिन्न विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी, युवा कल्याण एवं जिला विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त अभियान के अंतर्गत जिले के सभी जल स्रोतों,पेयजल टैंकों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी।इस कार्य के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी के साथ ही सह नोडल जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व पेयजल विभाग, नगर निकाय के अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है। इसी प्रकार 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खगोल विज्ञान एस्ट्रो इवेंट आयोजित किया जाएगा इस हेतु पर्यटन विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। 6 नवंबर को व्यापार एवं पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों, उद्योग को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध कराने हेतु बायर सेलर मीट का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा । इसके अतिरिक्त बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगित आयोजित की जाएगी । साथ ही सभी विद्यालय एवं कॉलेजों में रोड मैप आफ उत्तराखंड के संबंध में वाद विवाद,पेंटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । 7 नवंबर को कृषक एवं भूतपूर्व सैनिक समारोह एमपी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित कराया जाएगा।इस हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। 8 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नैनीताल जिला मुख्यालय के फ्लैट मैदान में कराया जाएगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड कैंपेन स्थानीय उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी प्रकार 9 नवंबर को भी फ्लैट मैदान नैनीताल में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,नगर आयुक्त हल्द्वानी परितोष वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गोस्वामी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा शनिवार को विकास भवन सभागार भीमताल में पूर्वाह्न 11 बजे से जिला, राज्य, केन्द्र सहायतित योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सहित विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement