आर्य युवक परिषद राष्ट्रभक्त युवाओं का निर्माण करेगी- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर सौल्लास संपन्न

आर्य युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे
-डॉ.अशोक कु चौहान (संस्थापक अध्यक्ष,एमिटी शिक्षण संस्थान)

Advertisement

नोएडा l केन्द्रीय युवक परिषद के त़त्वावधान में गत 1 जून से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में चल रहे l “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” का भव्य समापन हो गया।शिविर में 175 बच्चों ने वैदिक संस्कृति की जानकारी, योगासन, दण्ड बैठक लाठी,डंबल,लेजियम, स्तूप,कराते आदि आत्मरक्षा प्रशिक्षण दियागया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महेंद्र भाई ने यज्ञ करवा कर बच्चों को यज्ञोपवीत धारण कराया और माता-पिता की सेवा का संकल्प करवाया।समारोह अध्यक्ष एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कु चौहान ने कहा कि यह प्रशिक्षित आर्य युवक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे और विश्वपटल पर भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री अनिल आर्य के नेतृत्व में आर्य युवक परिषद निरंतर युवाओं का चरित्र निर्माण कार्य करने में संलग्न है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ऐसे सुसंस्कारित युवकों के कारण भारत विश्व में शीघ्र आर्थिक महाशक्ति बनेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष एमिटी कैम्पस
के अंदर जिसके वायु मंडल में ही संस्कार हैं, शिविर आयोजित करके यह संस्थान वैदिक ऋचाओं से और सुशोभित हो जाता है। शिविर संचालक केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद राष्ट्रभक्त युवाओं के निर्माण का कार्य और तीव्र गति से चलाएगी।हमारी शिक्षा पद्धति में संस्कारों एवं नैतिक शिक्षा का अभाव दिखता है, जिसे आर्य समाज पूरा करेगा।उन्होंने कहा कि युवकों के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती एक आदर्श व्यक्तित्व है जिनका पूरा जीवन प्रेरणा और प्रकाश स्तंभ के समान है।उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए I शिक्षाविद्, आर्य नेता आनंद चौहान ने कहा कि हम इस आर्य युवा अभियान में एमिटी शिक्षण संस्थान की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।उन्होंने बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।उन्होंने आशा व्यक्त की यह कार्य देश भर में विस्तार करेगा और युवा पीढ़ी संस्कारवान बनेगी।इस अवसर पर शिक्षक योगेन्द्र शास्त्री व सौरभ गुप्ता के निर्देशन में आर्य युवकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के आकर्षक कार्यक्रम दिखाए गए। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी के मिश्रा ने कहा कि भारत के युवाओं को देखकर पूरी दुनियां ने माना है कि भारत का भविष्य उज्जवल है।आर्य युवा ऋषि दयानंद के नियमों पर चलकर बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
ध्वजारोहण ईशान इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष
डॉ.डीके गर्ग ने किया I बहन गायत्री मीना,सोनियां संजू,दशरथ भारद्वाज,प्रि. रेणु सिंह, शरद त्यागी, रमेश गाड़ी, आनंद प्रकाश आर्य, रामकुमार आर्य,अरुण आर्य, यज्ञवीर चौहान,देवेंद्र भगत,धर्मपाल आर्य, डा. प्रमोद सक्सैना, राधा भारद्वाज, मेजर जनरल आर के एस भाटिया, वीरेंद्र योगाचार्य, आस्था आर्य, संतोष शास्त्री, सुधीर सूद, संतोष वधवा,अर्चना मोहन, प्रकाश वीर शास्त्री
आदि विद्यमान थे। सुप्रसिद्ध गायिका पिंकी आर्या, ऋचा गुप्ता व प्रवीण आर्य ने मधुर भजन प्रस्तुत किये। व्यायाम शिक्षक विकास कुमार, प्रदीप आर्य,विवेक अग्निहोत्री, शिवम मिश्रा,गौरव झा,रोहित कुमार सिंह, वीरेंद्र आर्य, नसीब सिंह,मोहित आर्य उपस्थित रहे। शिविर में प्रथम- मोहित आर्य (अलीगढ़), द्वितीय- तुषार आर्य (ब्रह्मपुरी), तृतीय -अखिल कौशिक (गाजियाबाद) को पुरस्कृत किए गया। ऋषि लंगर के साथ उत्साह पूर्ण वातावरण में शिविर का भव्य समापन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  पाषाण देवी मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना, गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement