आर्य समाज ने 6 स्थानों पर आक्रोश सभा की बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द करो- अनिल आर्य

दिल्ली l समाज की और से बांग्लादेश में मारे गए हिन्दुओ की आत्मा की शांति के लिए आर्य समाज कबीर बस्ती,विजय नगर, देव नगर,वजीर पूर,डिस्ट्रिक्ट पार्क लोनी रोड व डेरावाल नगर में यज्ञ किया गया व हिंदुओं की हत्या व लूटपाट पर आक्रोश सभा की गयी। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द हो उनके साथ लूट पाट हत्याएं निंदनीय हैं और मानवता के नाम पर कलंक हैं।वह बांग्लादेश के सम्मानित नागरिक हैं उन्हें भी जीने का अधिकार है I उन्होंने कहा कि भरत सरकार को अब हस्तक्षेप करना चाहिए अन्यथा बांग्लादेश के दो हिस्से करके हिन्दुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाया जाना चाहिए।वीर भोग्या वसुंधरा वेद का संदेश है वीर लोग ही धरती का सुख प्राप्त करते हैं अतः हिन्दुओं को मज़बूत व जात-पात,प्रांतवाद से ऊपर उठकर संगठित होना पड़ेगा क्योंकि आत्म रक्षा का अधिकार सभी को है। आचार्य महेन्द्र भाई,ओम सपरा, आचार्य प्रेम पाल शास्त्री, पार्षद वीकेश सेठी, सुशील बाली, रामकुमार आर्य,वेद प्रकाश आर्य, अविनाश चुग, संतोष शास्त्री, सतीश शास्त्री, सोनिया संजू, यज्ञवीर चौहान आदि ने भी संबोधित किया।सभी ने विपक्ष द्वारा मौन रहने पर दुःख प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने बेतालघाट के जंतवाल गांव धारी, खैरनी और थापली में चलाया जनसंपर्क अभियान

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad