आर्य नेता चुनीलाल विज स्मृति दिवस संपन्नसमाज के प्रति समर्पित रहे चुनी लाल जी
नैनीताल l आर्य समाज के वयोवृद्ध नेता,शिक्षाविद, समाज सेवी चुनीलाल विज की 11 वी पुण्य तिथि पर आर्य समाज माडल बस्ती, करोल बाग,दिल्ली में “प्रेरणा सभा” का आयोजन किया गया I केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि चुनीलाल जी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा I उनकी इच्छा थी कि हर बच्चे को शिक्षा और संस्कार मिले इसलिए दयानन्द माडल स्कूल की स्थापना की I उनका व्यक्तित्व हिन्दुत्व व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा I उनको याद करने का अर्थ है कि उनके गुणों को जीवन में धारण करे और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करे I राष्ट्र आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है हम राष्ट्रवादी शक्तियों को मजबूत बनाए I आर्य सन्यासी स्वामी आर्य वेश जी ने कहा कि ऐसी दिव्य आत्मा को याद करके हम अपना जीवन सुधार रहे हैं I हमें दुर्गुण त्यागने व सद्गुण धारण करने चाहिए I कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने यज्ञ करवा कर किया Iआर्य नेता कीर्ति शर्मा, वागीश इसर, सुशील बाली, राजीव विज ,आलोक कुमार ,विनोद गुप्ता, गोपाल जैन ने भी उन्हें याद कर संस्मरण सुनाये I आदर्श आहूजा ने कुशल संचालन किया एवं सतीश विज ने धन्यवाद ज्ञापन किया I