जोधपुर में आर्य कन्या शिविर संपन्न, एक कन्या दो घरों का निर्माण करती है- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, सुसंस्कारी बालिकाएं राष्ट्र का आधार- आचार्य वरुण देव

राजस्थान l महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास जोधपुर के तत्वावधान में आर्य कन्या शिक्षक शिविर का आयोजन गत 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक किया गया।यह वह एतिहासिक स्थान है जहां ऋषि दयानन्द जी को रसोईय़े जगन्नाथ ने जहर दिया था।आचार्य वरुण देव जी के सान्निध्य में यह शिविर चल रहा हैं। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि एक कन्या के चरित्र निर्माण से दो घरों का निर्माण होता है पहले मायके फिर वह ससुराल को संभालती है इसलिए इन शिविरों का महत्व बढ़ जाता है।इसके लिए स्मृति न्यास के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।दिल्ली से पधारी प्रवीण आर्य पिंकी ने मधुर भजन सुनाए। शिविर अध्यक्ष आचार्य वरुण देव ने कहा कि सुसंस्कारी बालिकाएं राष्ट्र का आधार हैं।उन्होंने आगे बताया कि बालिकाओं को दिनचर्या में रहना सिखाया गया।ब्रह्मयज्ञ,देवयज्ञ, नामकरण संस्कार,कर्णबेध,अन्नप्राशन संस्कार,क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें भाषण कला का अभ्यास करवाया गया।देश व धर्म की उन्नति के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही खेल कूद व्यायाम शिक्षण दिया गया जिससे वह स्वावलंबी बन सकें।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज पूर्व शोध छात्रा डॉ नेहा चोपड़ा के निधन पर शोक सभा की गई ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement