प्रसिद्ध रंगकर्मी सुरेश गुररानी के निधन पर प्रयोगांक संस्था के कलाकारों ने शोक व्यक्त किया
नैनीताल l प्रयोगांक संस्था ने रंगकर्मी सुरेश गुरुरनी के निधन पर दुख व्यक्त किया है l संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश धस्माना ने उनके द्वारा रंगमंच के क्षेत्र मे दिये गये योग दान में प्रकाश डालते हुए कहा की जब भी हमारे नाटकों की रेहर्शल होती थी तो इस उमर मे भी हमें दिशा निर्देश प्रदान करने पहुँच जाते थे. उनके जाने से रंगमंच को बहुत हानि हुई है…
इस अवसर पर प्रमोद बिष्ट, मुकेश धसमना, मदन मेहरा, उमेश कांडपाल, रोहित वर्मा, दीवान सिंह, नासिर अली, अनवर रजा, सतीश कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे l
Advertisement








