शिल्पकार सभा ने युवक की हत्या पर रोष जताया
नैनीताल l अल्मोड़ा जिले के भिकियासेन में अनुसूचित जाति के व्यक्ति जगदीश चन्द्र की उसके ही सवर्ण समाज के सुसरालियों द्वारा निर्मम हत्या पर शिल्पकार सभा नैनीताल ने रोष व्यक्त किया है बताया जा रहा है की जगदीश चंद्र जो दो बार उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी से विधान सभा का चुनाव लड चुके है ,ने सवर्ण जाति की युवती से हाल ही में प्रेम विवाह किया था जिसपर उसके ही सवर्ण जाति के सुसरालियों ने उसे घर sr अपहरण कर रास्ते में मौत के घाट उतार दिया । शिल्पकार सभा नैनीताल के महामंत्री रमेश चंद्रा ने कहा है की कुछ समय से उत्तराखंड के पवित्र भूमि पर अनूसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ गए है ।कभी स्कूल में अनुसूचित जाति की भोजन माता के हाथ से भोजन नहीं खाना , कभी किसी की हत्या कर देना आम बात हो गई है। अभी नैनीताल के समीप भुजान स्कूल में सवर्ण शिक्षको द्वारा अनुसूचित जाति के शिक्षिका को अपशब्द कहे कर बेईज्जत करना संज्ञान में आया जो को निंदनीय है। इस तरह की घटनाओं को अनजाम देकर कुछ असमाजिक लोग प्रदेश में सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है। हम सरकार से मांग करते है की प्रदेश में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।








