आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने गठिया में निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल व कपड़े वितरित किए

नैनीताल l आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल शाखा के हैप्पीनेस वूमेन कलक्टिव समूह ने गेठिया में कंबल व कपड़े वितरित किए। संस्था की रेशमा टंडन ने इस मौके पर कहा कि सर्दियों में भले ही खाना न मिले, लेकिन गर्म कपड़ों व कंबल के बिना रहना मुश्किल होता है। इसी उद्देश्य से निर्धन परिवारों को कपड़े व कंबल बांटे गए। संस्था इस तरह के कार्यक्रम अयोजित करते रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति अमित ने सहयोग दिया गया ।
इस अवसर पर समूह के सदस्य सुनीता वर्मा,कविता गंगोला,सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा ,प्रेमलता गोसाईं,ज्योति सिंह,मंजू नेगी ,संगीता शाह,पूजा शाही,किरण टंडन,कामनाकंबोज, पूजा मल्होत्रा, मंजू बिष्ट,निम्मी कीर,कविता जोशी, शिखा शाह, बीना शर्मा, उमा कांडपाल, श्वेता अरोड़ा,मधु बिष्ट, रमा ,सोमा शाह,संध्या तिवारी संगीता टंडन एवम विमला कफलतिया मौजूद थे।

Advertisement