सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों के साथ नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की।बुधवार को तल्लीताल में एएसआई सुनील कुमार ने स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित की । इस दौरान उन्होंने सभी से बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, अपनी साइड में चलने और एक निर्धारित स्पीड पर वाहन चलाने की अपील की। साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने सभी से नाबालिगों को बाइक या कार नहीं देने की भी अपील की। इन दौरान उन्होंने यातायात नियमो का उलंघन करने पर कई लोगों के चालान भी किए
Advertisement
Advertisement