एप करी डाउनलोड साइबर ठग ने उड़ाए सवा लाख


नैनीताल::: ऑनलाइन खरीददारी में खतरे कम नहीं है। दिल्ली से गांव आये प्रवासी ने दोस्त के लिए ऑनलाइन मोबाइल खरीदा और जब किश्त जानने के लिए गूगल सर्च किया तो साइबर ठग ने एप डाउनलोड कराने के साथ ही एक लाख 20 हजार से अधिक उड़ा लिए। प्रवासी ने भवाली कोतवाली के साथ ही एसएसपी को शिकायत पत्र भेजकर पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।
रामगढ़ के हल्ली निवासी गोपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। दिल्ली में दो साल से सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करता था। छुट्टी में गांव आया तो गांव के ही दोस्त मनोज ने ऑनलाइन मोबाइल मंगाया को कहा तो उसने क्रेडिट कार्ड से दीपावली के समय दोस्त के लिए ऑनलाइन फोन खरीदा था। मोबाइल खरीदने व किश्त का स्टेटमेंट जब एसएमएस व ईमेल से नहीं मिल रहा था तो उसने गूगल सर्च किया। 17 फरवरी को उसने अपने मोबाइल से गूगल सर्च किया तो उसमें आये नंबर से जानकारी चाही। उस नंबर से उस व्यक्ति ने फोन कर लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड करने को कहा तो उंसने कर दिया। जब उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी तो गोपाल ने दे दी। जिसके बाद चंद मिनटों में ही क्रेडिट कार्ड से एक लाख 20 हजार 631 रुपये उड़ा लिए। क्रेडिट कार्ड से सब पैसे खर्च होने के बाद एसएमएस प्राप्त हुआ तब ठगी का एहसास हुआ। गोपाल ने अब पुलिस को शिकायत पत्र देकर रकम दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement