अनवर व नासिर पेश कर रहे एकता की मिशाल, रामलीला मे पिछले 20 सालों से कर रहे हैं अभिनय व पात्रों का मेकअप

नैनीताल । सरोवर नगरी मैं इन दिनों विभिन्न स्थानों में रामलीला का मंचन चल रहा हैl अन्य समुदाय से जुड़े लोग भी विभिन्न स्थानों मे हो रहे मंचन का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं वहीं कई स्थानों मे अन्य समुदाय के लोग भी रामलीला मे अभिनय कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है । नगर के सूखाताल आदर्श रामलीला कमेटी मे नगर के अनवर रजा व नासिर अली रामलीला के पात्रों का मेकअप पिछले 20 वर्षों से कर रहे हैं इतना ही नहीं यह दोनों कलाकार यहां की रामलीला में अलग-अलग पात्रों का अभिनय भी करते हैं जो शहर के सौहार्द के लिए एक मिशाल भी है l अभिनय का अनुभव ही है कि अब ये सभी पात्रों के मेकअप मे पूरी तरह परिपूर्ण है चाहे रावण की मुछो को आकर्षित बनाना हो चाहे बजरंगबली की पूंछ। राम लक्ष्मण सीता या कोई भी पात्र हो इन्हें बखूबी मालूम रहता है कि किसे कैसे तैयार कर दर्शकों के लिए आकर्षित व हूबहू उन्हीं रंगरूप मे कैसे पेश करना है। अनवर व नासिर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही रामलीला देखने का शौक था जिसके बाद वह धीरे-धीरे रामलीला से जुड़ गए दोनों कलाकार रंगकर्मी भी है तथा दर्जनों नाटकों में अभिनय भी कर चुके हैं l उन्होंने बताया रामलीला में अलग-अलग पात्रों का अभिनय करने में उन्हें आनंद तो आता ही है दर्शक भी उनके अभिनय को सराहना करते है। उन्होंने बताया नगर में सभी धर्मों के लोग मिलजुल आपसी भाईचारे मे रह कर सभी धर्मों व उनके पर्वो का सम्मान करते हैं। नासिर श्री राम सेवक सभा मल्लीताल की रामलीला में भी विभिन्न किरदार निभा चुके हैं l जिससे शहर की अमन चैन व एकता मिशाल कायम रहती है। उन्होंने बताया उनके परिवार के सदस्य भी रोजाना रामलीला देखने पहुंचते हैं उन्हें भी रामलीला देखना बहुत अच्छा लगता है। इतना ही नहीं यह दोनों कलाकार रंगमच से भी जुड़े हुए हैं l दोनों कलाकारों ने अब तक दर्जनों नाटकों में काम कर अपनी छाप छोड़ी है l

Advertisement