घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है एंटी टोबैको कैंपेन

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एंटी टोबैको वीक चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संस्था अभी तक दस विद्यालयो जीआईसी पीपलकोट , मिशन इंटर कॉलेज, जीआईसी थरकोट, जीआईसी मुवानी, जीआईसी कनालीछीना, सात शिलिंग, जीआईसी देवलथल,जीआईसी डीडीहाट जीईसी टोटोनौला, जीआईसी भटेरी,जाकर जागरूकता अभियान कर लगभग 2000से2500 छात्र छात्राओं एवम् शिक्षकों तक पहुंच चुकी है।संस्था द्वारा पूरे जिले में बच्चों और लोगों को टोबैको एवम् नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जा रहा है। आज संस्था द्वारा इंटरकॉलेज सातशिलिंग और इंटर कॉलेज डीडीहाट में बच्चों को जागरूक किया गया। संस्था की प्रेमा सुतेरी द्वारा बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए । इसके बाद लीगल एडवाइजर चंद्रा भट्ट द्वारा बच्चों को कानूनी जानकारियां दी गई और बालक बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भी बात की गई। संस्था के काउंसलर्स द्वारा बच्चों को नशे और तंबाकू से दूर रहने के उपाय और उस से होने वाले नुकसान भी समझाए गए। उन्होंने बताया की कैसे जहर बन कर नशा हमारे जीवन को समाप्त कर देता है। जानकारी प्राप्त कर बच्चों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से अपनी बात रखी और उत्तरों को भी जाना। संस्था अध्यक्ष ने बताया की एंटी टोबैको कैंपेन में संस्था द्वारा लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा की बच्चे हमारा भविष्य हैं और उन्हें जागरूक करना पूरे समाज को जागरूक करने जैसा है। इस मौके पर संस्था के गिरीश चंद्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति ने नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, राष्ट्रपति ने राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया, लोगों को ऐतिहासिक राजभवन के डिजिटल भ्रमण का मिलेगा अनुभव
Advertisement
Ad
Advertisement