डीएसबी परिसर में आज एंटी रैगिंग डे तथा एंटी रैगिंग सप्ताह 12 से 18 अगस्त के अवसर पर एंटी रैगिंग रैली निकाली गई ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में एंटी रैगिंग डे तथा एंटी रैगिंग सप्ताह 12 से 18 अगस्त के अवसर पर एंटी रैगिंग रैली निकाली गई । रैली में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ने रैली को झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया तथा कहा कि यूजीसी के सख्त नियम से किसी भी तरह की रैगिंग पर रोक है विद्यार्थी रचनात्मक कार्य करे । रैली में डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग शपथ कराई तथा कहा कि रैगिंग मुक्त परिसर में सभी सहयोग करे । रैली का संचालन करते हुए संयोजक प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि परिसर रैगिंग मुक्त हो तथा हर छात्र छात्रा का सम्मान हो इसका ध्यान सभी रखेंगे । डीएसबी के सभी हॉस्टल्स में भी एंटी रैगिंग शपथ कराई गई । एंटी रैगिंग सप्ताह में स्लोगन ,स्पीच , निबंध , पोस्टर , क्विज ,लोगो ,सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । आज रैली में परिसर में रैगिंग अपराध है न सहेंगे न करेंगे , हर छात्र का सम्मान रैगिंग पर पूर्ण विराम ,मित्रता बनाए डर और रैगिंग मिटाए ,सम्मान जहां शुरू होता है रैगिंग वही खत्म होती है,शिक्षा जोड़ती है रैगिंग तोड़ती है , मार्गदर्शक बने उत्पीडन नहीं नारों से गूंजा उठा । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से समापन हुआ । एंटी रैगिंग रैली में प्रॉफ सुषमा टमटा , प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रॉफ नीलू लोदयाल,डॉ गगन होती ,डॉ शिवांगी ,डॉ अशोक,डॉ दीपिका पंत , डॉ हर्ष चौहान ,डॉ भूमिका , डॉ हिमांशु लोहनी ,डॉ दिव्य पांगती , कुमकुम , आशीष कबड़वाल,अभिषेक , गौरा देवी हॉस्टल तथा के पी हॉस्टल की छात्राएं ,हेमंत , सी पी जोशी , दीपा जोशी , रेणु उप्रेती ,लता ,दिशा ,विशाल सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।