रोटरी क्लब नैनीताल का एक और कीर्तिमान

नैनीताल l रोटेरियन विक्रम स्याल ने जानकारी दी की
अब तक कुल 145 बालिकाओं को निःशुल्क कार्विकल कैंसर के बचाव हेतु किया टीकाकरण इसी श्रंखला में 29 सितंबर को भीमताल सरकारी हॉस्पिटल में सर्वोवेक्स की तीसरी बारी का भीमताल और नौकूचियतल की 11 बालिकाओं को रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वाधान द्वारा विधिवत टीकाकरण कराया गया इसके साथ ही अब तक कुल 145 बालिकाओं को जो की 9 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के अंतर्गत थीं का निःशुल्क टीकाकरण कराया गया ,ज्ञात हो भारत वर्ष में सर्वाधिक स्त्रियां सर्वाइकल कैंसर के रोग से पीड़ित हैं और इस बीमारी की रोकथाम के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के तत्वाधान में पूर्ण प्रचार करने की तैयारियां प्रारंभ हो चुकीं हैं। अच्छी बात यह है कि अब सरकार की तरफ से भी इस महामारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की शुरुआत हो चुकी है ।
दिनांक 29 सितंबर को रोटरी क्लब नैनीताल के सदस्यों ने स्वास्थ विभाग , भीमताल सरकारी हॉस्पिटल सक्रिय भागीदारी की , इस अवसर में रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष रो मनोज लांबा, रो रवि निरूला , रो अनु लांबा , श्रीमती सूरी भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता नितीश बिष्ट एंव श्रीमती पूनम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 नियमावली जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 169 वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement