सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल (रामनी) में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन संपन्न हुआ

नैनीताल l सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल जिसे लोकप्रिय रूप से रामनी के नाम से जाना जाता है, में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और सुव्यवस्थित आयोजन ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया। इस अवसर की मुख्य अतिथि महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी रहीं, जो जैसलमेर की रानी और रामनी की पूर्व छात्रा हैं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने रामनी में बिताए अपने एक दशक के स्कूल जीवन को याद करते हुए साझा किया कि कैसे विद्यालय की सिस्टर्स ने उन्हें जीवन की कठिनाइयों का सामना साहस और दृढ़ता के साथ करना सिखाया। उनकी प्रेरणादायक बातें छात्रों को दृढ़ निश्चय और साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर गईं।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य सिस्टर एल्सी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए मेहनत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, और सेंट जोसेफ कॉलेज के ब्रदर जेरोम मैनुअल सहित अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्यों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की। उनकी उपस्थिति ने शैक्षिक सहयोग की भावना को प्रबल किया।प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा और प्रबंधक सिस्टर शीबा के दूरदर्शी नेतृत्व में खेल दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शिक्षकों में मिस बीमा रावल, श्री भूपेंद्र रावत, संदीप सिंह, अर्जुन बोहरा, मिस डोनिया चार्ल्स, मिस राखी कला जोशी, मिस दीप्ति पंत, मिस शालिनी सिंह, मिस भावना मेहरा, मिस आरती सिंह, मिस वंदना पंत, मिस अनुभा जोशी, और मिस शैलजा जोशी सहित कई अन्य शामिल थे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार ड्रिल प्रदर्शन रहे, जिन्होंने अनुशासन और तालमेल का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। विद्यालय बैंड, जिसे श्री आकाश और जूलियस के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया, ने भी दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। खेल स्पर्धाओं में ग्रीन हाउस ने प्रतिष्ठित ‘मैरी वार्ड कप’ और ‘मार्च पास्ट शील्ड’ जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। येलो हाउस ने ‘पिरामिड शील्ड’ में बाजी मारी, जबकि ब्लू हाउस ने ‘रस्साकशी’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। रेड हाउस को उत्कृष्ट अनुशासन के लिए ‘डिसिप्लिन ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया।सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल के वार्षिक खेल दिवस ने खेल भावना, टीम वर्क और समर्पण का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया और पूरे रामनी परिवार के लिए अविस्मरणीय पल छोड़ दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जीवन को सकारात्मक कार्यो एवं भक्ति से सफल बनाए: श्री श्री नमन कृष्ण महाराज।
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement