नगर पालिका के चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आज नैनीताल क्लब में हुई

नैनीताल l नगर पालिका के चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को नैनीताल क्लब में हुई
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं नैनीताल जिला प्रभारी कैलाश शर्मा, नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट नैनीताल की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरिता आर्य जी व नैनीताल चुनाव प्रभारी श्रीमान कमल नयन जोशी रहे। मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत के अनुसार मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा द्वारा होने वाले निकाय चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि नैनीताल नगर में जो शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष नगर पालिका चुनाव के संबंध में बनाए गए थे उनको सक्रिय करते हुए एक साथ मिलकर नगर पालिका नैनीताल के चेयरमैन का चुनाव एवं नगर पालिका सभासद को जिताने का संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं को मन के साथ चुनाव में लगना होगा ।
जिलाअध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा नैनीताल में पहली बार अध्यक्ष के चुनाव में जैसे लोकसभा एवं विधानसभा में भारी जीत प्राप्त की थी उसी प्रकार इस बार नगर पालिका चुनाव में भी नगर क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में जनता का रुझान पार्टी के प्रति बना हुआ है।
विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने कहा जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेरे चुनाव में पूर्ण मनोयोग से काम किया उसी प्रकार नगर पालिका चुनाव में कार्यकर्ता एक साथ लगेंगे।
नगर चुनाव प्रभारी कमल नयन जोशी ने चुनाव में चुनाव संचालन समिति, चुनाव कार्यालय आदि के बारे में चर्चा की और नगर के 15 वार्डों में अलग अलग प्रभारियों की घोषणा करी । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट तथा संचालन मोहन सिंह नेगी ने किया l

Advertisement