देहरादून में 27 सितंबर 2025 को कैंट स्थित खालसा एकेडमी परिसर में खालसा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

देहरादून l 27 सितंबर 2025 को कैंट स्थित खालसा एकेडमी परिसर में खालसा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ने की।
बैठक के मुख्य बिंदु:

  1. पिछली कार्यवाही की पुष्टि: बैठक में सर्वसम्मति से सचिव द्वारा पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई।
  2. फाउंडेशन के उद्देश्य पर चर्चा: उपाध्यक्ष दलजीत सिंह ने फाउंडेशन के पंजीकरण और कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। समिति ने दलजीत सिंह को इस संबंध में कार्य करने का अनुरोध किया।
  3. दायित्वों का बोध: डॉ. स्वामी एस. चंद्र, जो फाउंडेशन के सलाहकार हैं, ने सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी।
  4. खालसा फाउंडेशन के लक्ष्य: फाउंडेशन समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा। इसका उद्देश्य उन लोगों को उच्च शिक्षा में सहयोग करना है जो शिक्षा से वंचित हैं।
    बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:
    सरदार सुरजीत सिंह- अध्यक्ष, दलजीत सिंह- उपाध्यक्ष, श्रीमती भावना मक्कड़- सचिव, श्रीमती वैशाली छेत्री- कोषाध्यक्ष, श्रीमती संजीत कौर- सह सचिव, गुरजीत कौर- कार्यकारिणी सदस्य-रुणित कौर, कार्यकारिणी सदस्य,
    डॉ. स्वामी एस. चंद्र- सलाहकार,
    फाउंडेशन की सचिव श्रीमती भावना मक्कड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों से मिलकर कार्य करने की अपील की।
Advertisement