राज्य स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की एनएसएस की छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया।

देहरादून I राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा राज्य स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की एनएसएस की छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्राओं को साइबर अपराध इंटरनेट धोखाधड़ी के बारे में भी जागरूक किया गया। रावत ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों को नशे के विरुद्ध भी जागरूक किया गया तथा नशे की शिकायत 1933 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बोडाई, आर्ट टीचर श्रीमती प्रेमलता रावत तथा लीगल लिटरेसी क्लब की मुखिया शिवानी कोहली के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 छात्राए विशेष रूप से उपस्थित रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad