कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत से मुलाकात कर बधाई प्रेषित की
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत से मुलाकात कर बधाई प्रेषित की । उनके द्वारा पदभार ग्रहण किये जाने के बाद से कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में पटवाडांगर में कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि मिली जिसमें कुलपति के प्रयासों से छात्र छात्राओं को शिक्षा स्तर में बड़ावा मिलेगा तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय को देश भर में शोध के क्षेत्र में (ANRF Pair) के लिए 100 करोड़ रुपए मिले है। और इंडिया टुडे के सर्वे में भारत के विश्वविद्यालयों में कुमाऊं विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 28वा स्थान मिला है आंतरिक शोध में प्रोत्साहन हेतु विश्वविद्यालय की बचत से शिक्षकों को 1.50 करोड़ की अनुदान राशि दी गई। प्रोफेसर डी एस रावत द्वारा पार्किन्स जैसी गंभीर बीमारी की दवा के लिए अमेरिका और कनाडा में शोध किया जा रहा है। जल्द ही फेस 1 के परीक्षण के बाद फेस 2 की भी तैयारी है। कुलपति डी एस रावत जी के प्रयासों से कुमाऊं विश्वविद्यालय देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। इन सभी उपलब्धियों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा डॉ डी एस रावत को बुके देकर धन्यवाद किया गया । पूर्व छात्रों में डॉ महेंद्र राणा , कार्य परिषद सदस्य अरविंद सिंह पडियार, डॉ मोहित रौतेला, डॉ दीपक मेलकानी, गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, संतोष कुमार आदि शामिल थे l