अल्मोड़ा बस हादसे में माता पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा, रहने और खाने की व्यवस्था करने की इच्छुक है घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी

पिथौरागढ़ l अल्मोड़ा बस हादसे में कई परिवारों ने अपने करीबियों को खो दिया और इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। आज घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से प्रेमा स्टोरी और गिरीश चंद्र द्वारा पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के माध्यम से अल्मोड़ा जिलाधिकारी को पत्र दिया गया जिसमें संस्था द्वारा जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है उनको उनकी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए गोद लेने की बात कही गई है। संस्था लगातार 9 वर्षों से बच्चों की शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है। इस से पहले संस्था द्वारा कई बच्चों को गोद लिया गया है और उनके भविष्य को संवारने का कार्य भी किया गया है। उसी क्रम में आज संस्था द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और ऐसे बच्चों के लिए हर संभव मदद देने की बात रखी गई। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इस दुख की घड़ी में संस्था इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर संभव मदद करने की पेशकश करती है और किसी को भी ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो जरूर संस्था तक पहुंचाएं। संस्था इसमें पूर्ण सहयोग करेगी। वर्तमान में संस्था पिथौरागढ़ में 70 से अधिक बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारने का कार्य कर रही है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement