नैनीताल की आल्मा कॉटेज निवासी ब्रिगेडियर अजय को मिलेगा विशिष्ट सेवा मेडल

नैनीताल। गणतंत्र दिवस पर सरोवर नगरी के लाल को उनकी वीरता व अद्म्य साहस के लिए राष्ट्रपति की ओर विशिष्ट सेवा मेडल अवार्ड के लिए घोषित किया गया है। उनको सम्मान के लिए चयनित होने पर स्वजनों में बेहद खुश हैं।नैनीताल के आल्मा कॉटेज निवासी व गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर अजय सिंह नेग दिल्ली में तैनात हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल से हुई। इंटरमीडिएट पास होने के बाद डीएसबी से बीएससी किया। एमएससी में प्रवेश के दौरान सेंट्रल डिफेंस एकेडमी में चयन हो गया। पिछले करीब साढ़े तीन दशक की सेवा के दौरान ब्रिगेडियर नेगी ने जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में अद्म्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी व पृथकतावादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया। उनके परिवार के सदस्य व चिनार संस्था के संस्थापक प्रदीप मेहता के अनुसार ब्रिगेडियर नेगी के पिता भगवत नेगी नैनीताल के पॉलिटेक्निक में सेवारत रहे। ब्रिगेडियर नेगी को दूसरी बार यह सम्मान मिला है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement