ऑल सेट कॉलेज का ट्रॉफी पर कब्जा

नैनीताल l डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित नैनीताल बैंक और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कैलाश सिंह बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ऑल सेट स्कूल ने सैनिक स्कूल नैनीताल को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया आज के मैच के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के सी ईओ श्रीमान सुशील कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका की अध्यक्ष डा सरस्वती खेतवाल एवं भाजपा की कविता गंगोला थी आज के मैच में अतिथि के रूप में नगर पालिका के समस्त सम्मानित सभासद एवं पुराने वरिष्ठ खिलाड़ी,तथा स्व कैलाश बिस्ट के परिजन भी उपस्थित थे, डी स ऐ की तरफ से महासचिव अनिल गढ़िया डॉ मनोज बिष्ट पवन खनायत, भूपेंद्र बिष्ट,शैलेंद्र बर्गली, खीमराज देउपा,संतोष कुमार, पुस्पा कार्की,खजान डंगवाल,लाल बिस्ट,बालम मेहरा, समेत सैकडों खेल प्रेमी मौजूद रहे। संचालन दीपक कुमार ने किया l








