प्रदेश में सात फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल::::: गाइडलाइन जारी

Advertisement

देहरादून::::: प्रदेश में सात फरवरी से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक की कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी। वही कोविड संक्रमण के कम हो रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर एसओपी भी जारी की।बता दे कि अभी तक सरकार ने केवल 10 से 12वीं तक की कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी थी।

वही शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने बताया कि पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी। भौतिक रूप से क्लासरूप में पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक मोबाइल या अन्य माध्यम से क्लास का लाइव प्रसारण भी करेंगे। इससे घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को भी लाभ मिल सकेगा। स्कूल में कार्मिकों और छात्रों को बिना मास्क पहने आने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को उनके अभिभावक की सहमति के बाद ही स्कूल आने की मंजूरी दी जाएगी। स्कूल खुलने के तीन दिन के भीतर यह सहमति लेनी होगी। वही उन्होंने बताया कि कक्षाएं शुरू करने के साथ ही स्कूलों को कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगी, जिसमे प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर फिलहाल रोक रहेगी, स्कूल में बाहरी लोगों की आवाजाही की सीमित रखा जाएगा, एमडीए बनाने पर रोक रहेगी लेकिन भोजनामाता का स्कूल आना अनिवार्य होगा, लंच बाक्स लाने की अनुमति प्रधानाचार्य के विवेक पर रहेगी, छात्रों को स्कूल लाने वाले निजी बस-वैन ड्राइवर-कंडक्टर का वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा, वही पूरे स्कूल का सेनेटाइजेशन जरूरी होगा वही कोविड 19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement