ऑल सेंट्स और सेंट मेरीज़ फाइनल में
नैनीताल l सुप्रसिद्ध विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज में ग्यारवीं अमर ढिल्लन मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स बास्केट बॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए।दिन का पहला मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ‘बी’ के मध्य खेला गया। यह मुकाबला मेज़बान विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 45 – 2 से अपने नाम किया। मुकाबले में ऑल सेंट्स की ओर से ज़ायना रहमान ने 17 और आकर्षि निगम ने 14 अंक अर्जित किए। दूसरा मुकाबला मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर और ऑल सेंट्स व्हाइट टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में 24- 18 से मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर जीत दर्ज की। मैच में ऑल सेंट्स की ओर से अनन्या पिमोली ने 07 अंक अर्जित किए। वहीं प्रतिद्वंदी टीम की अनुरिका नेगी ने 06 और रितिका चम्याल ने 07 अंक बटोरे।
तीसरा मुकाबला ऑल सेंट्स व्हाइट और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ‘ए’ के बीच खेला गया और यह 36-21 से सेंट मेरीज़ ‘ए’ के नाम रहा। विजेता टीम की हिमांशी ढेला ने मैच में 18 व शुभनीत कौर ने 15 अंक हासिल किए। प्रतिद्वंदी टीम की ओर से अनन्या पिमोली ने 08 अंक बटोरे। आखिरी मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्राओं और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ‘बी’ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में 16-06 से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की हिमानी कार्की ने 6 अंक अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं प्रतिद्वंदी टीम की ओर से तरणप्रीत कौर ने 4 अंक बटोरे।
इसके साथ ही ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और सैट मेरीज़ बी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। फाइनल मुकाबला कल सांय 4 बजे खेला जाएगा।
मुकाबलों में निर्णायकों को भूमिका में भुवन बिष्ट, फरीद अहमद, समीर अली, मोहम्मद फ़ैज़ान, मोहम्मद फरदीन, दीपक थापा व तरुण ख़तवाल रहे।
मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, भावना साह, निहारिका गोसाईं, प्रीतिका तिवारी, हरीश जोशी, भूपेंद्र रावत, सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।