अखिल भारतीय निजी बैंक यूनियन का सम्मेलन शुरू उत्तर व दक्षिण भारत के बैंक कर्मी पहुंचे हुए हैं सम्मेलन में
नैनीताल l अखिल भारतीय प्राइवेट सेक्टर बैंक यूनियन सेल का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार से शुरू हो गया है। निजी बैंकों व बैंक कर्मियों की समस्याओं के हल को लेकर उत्तर भारत व दक्षिण भारतीय कर्मी पहुंचे हुए हैं। रॉयल हेरिटेज होटल में आयोजित सम्मेलन में अध्यक्ष केजी पनींद्र ने कहा कि निजी बैंकों की अनेकों समस्याएं आज भी बनी हुई हैं। देश के सैकड़ों निजी बैंकों में कर्मियों के साथ मोनोपौली आज भी बरकरार हैं। साथ ही बैंकिंग कार्य प्रणाली में सुधार की सख्त जरूरत है। लघु उद्यमियों को आगे ले जाने में निजी बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। उपाध्यक्ष प्रवीण साह ने कहा कि निजी बैंकों के मर्ज किए जाने व बैंक प्रबंधनों द्वारा मनमानी की समस्याओं को वह देखते आ रहे हैं। जिसके खिलाफ समय समय पर आवाज उठाते आ रहे हैं। इन समस्याओं का स्थाई समाधान बेहद जरूरी है। महामंत्री सीएच वेंकटचलन ने कहा कि एकजुटता बैंक कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए एकजुटता बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से देशभर से बैंक यूनियंस के नेता यहां पहुंचे हुए हैं। बैंक कर्मियों समेत कई अन्य मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई और समाधान की मांग उठाई गई। सम्मेलन में रजनीश गुप्ता, ए सुजीत राजू, मुकेश पंत, रजत साह, निर्मल जोशी, सौरव शर्मा, अजय बिष्ट, सुरेश शुक्ला, महेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, धर्म सिंह समेत केरला, कानपुर, लखनऊ, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के बैंक कर्मी मौजूद रहे। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।