नैनीताल में गाइड पी रहे खुले में शराब, पुलिस ने की कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड में खुलेआम तीन गाइड शराब पी रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन गाइडों का चालान कर कार सीज कर दी गई है।जानकारी के अनुसार मॉलरोड क्षेत्र में इंडिया होटल के समीप तीन गाइड खुलेआम शराब पी रहे थे। कई लोगों के मना करने के बाद भी जब गाइड खुले में शराब पीते रहे तो लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस तीनों को पकड़ कर उनकी कार समेत थाने ले आई। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि सार्वजनिक स्थान में शराब पीने पर तीनों गाइडों आलूखेत निवासी आशीष समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। साथ ही इनकी कार यूपी 14 एके 77 22 सीज कर दी गई है।
Advertisement