रेस्टोरेंट में शराब पिलाई पुलिस ने आबकारी अधिनियम में किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिसके चलते तल्लीताल में एक रेस्टोरेंट में लोगों को शराब परोसने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके चलते पुलिस ने रेस्टोरेंट में निरीक्षण किया। इस दौरान तल्लीताल क्षेत्र के भवाली रोड एक रेस्टोरेंट में संचालक द्वारा खुलेआम ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी। जिस पर पुलिस ने उसको जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक बी व सैनिक ए ने मैच जीते

सीओ संदीप नेगी ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक जगत सिंह पर ‌कारवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने सोमवार को मालधनचौड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के अलावा जीजीआईसी काशीपुर का औचक निरीक्षण किया।
Ad
Advertisement