बाल दिवस पर पिथौरागढ़ के अजय ओली को शिक्षा और बच्चों पर कार्य करने के लिए बैंगलोर में किया गया सम्मानित

पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक और राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता अजय ओली को शिक्षा और बच्चों के छेत्र में पिछले 9 वर्षों से कार्य करने के लिए बैंगलोर और देश के जाने माने हॉस्पिटल ग्रुप साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल्स ने सम्मानित किया और उन्हें भारत के लिए रत्न बताया। अजय को दक्षिण भारतीय पगड़ी पहना कर और शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया गया।
हॉस्पिटल के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नयो मतसूनी ने कहा कि जापान में पहले तीन साल की शिक्षा पूरा भविष्य तय करती है उसी तरह अजय ने भी अपने भविष्य को बच्चों के लिए समर्पित कर अपने जीवन के लक्ष्य को साफ कर लिया है और वह इस अभियान में उनका साथ देंगे। इसके बाद अजय के पिछले 9 साल के कार्य का विवरण भी किया गया। जिसमें बताया गया कि किस तरह उन्होंने पूरे देश में अनेकों यात्राएं कर किस तरह हजारों बच्चों के जीवन को प्रवर्तित किया है। शिक्षा के छेत्र में उनकी रिसर्च और डेवलेपमेंट से किस तरह बच्चों का जीवन संवर रहा है।
इसके बाद अजय ने अपने अभिभाषण में सबका धन्यवाद करा और एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम जो कि इस वक्त पूरे देश में चलाया जा रहा है उस से जुड़ कर देश के हर बच्चे को शिक्षित करने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सबका साथ होगा तब ही यह अभियान सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनका सपना एजुकेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से सबको शिक्षित करना और उनके जिले पिथौरागढ़ के नाम को विश्व पटल पर अंकित करना है। इससे पहले अजय ने साकरा के साथ मिलकर बैंगलोर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया और अपनी यात्रा का विवरण भी दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सबका अभिवादन किया और धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत अनोखा पौधारोपण कार्यक्रम 156वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement