आग्या मेहंदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता 14 को


नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 14 अगस्त को आग्या मेहंदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता 14 अगस्त को बिशप शॉ मैं कराई जाएगी क्लब ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है इसके लिए दीपा रौतेला को सयोजक ओर सोनू साह को सह संयोजक नियुक्त किया गया है क्लब की सचिव दीपिका बिनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर ओर सीनियर दो चरणों मे अयोजित की जाएगी जूनियर वर्ग मैं 7 से 16 आयु और सीनियर वर्ग मैं 16 से ऊपर की महिलाएं भाग ले सकेंगी प्रतियोगिता मैं आवेदन निशुल्क रखा गया है इछुक प्रतिभागि आग्या गारमेंट्स तल्लीताल ओर आग्या वूल सेंटर मल्लीताल मैं अपनी entry करा सकते है कार्यक्रम की तैयारी मैं अद्यक्ष रानी साह प्रेमा अधिकारी मीनू बुडलकोटी अमिता साह रेखा जोशी विनीता पांडेय jevanti भट्ट ज्योति वर्मा ज्योति dhondhiyal मधुमिता संगीता श्रीवास्तव नीतू जोशी गुड्डन साह आदि महिलाएं जुटी है

Advertisement