उत्तराखंड ग्रामीण बैंक छड़ायल नयाबाद शाखा द्वारा एग्रीकल्चर क्रेडिट कैंप का आयोजन

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा पूरे प्रदेश में स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण के साथ-साथ कृषि ऋणों में भी प्रवाह को बढ़ाने हेतु सभी शाखाओं के माध्यम से कृषि ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी से क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज ग्राम प्रेमपुर लोशज्ञानी में एक शिविर का आयोजन करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक छड़ायल की शाखा प्रबंधक वर्षा राणा द्वारा बैंक की कृषि एवं पशुपालन संबंधी ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बैंक एवं सरकार की रोजगारपरक अन्य ऋण योजनाओं के साथ साथ भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी दी गई। आज के शिविर में दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ₹6.00 लाख के ऋण स्वीकृत किये गये। वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा डिजिटल बैंकिंग के लाभ एवं बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी जागरुक करते हुए लोगों से बैंक की डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। इस अवसर पर हेमा सिंह, यशोदा, कविता, तारा देवी, रजनी नेगी, बबली देवी, सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।












