जिला व पालिका प्रशासन की सख्ती के बाद पंत पार्क में आज नहीं लगे फड़, फड़ व्यवसायियों ने कहा दीपावली नजदीक है ऐसे में कैसे जलेगा घर का दिया

नैनीताल l सरोवर नगरी के मल्लीताल पंत पार्क में सोमवार को जिला वह नगर पालिका प्रशासन की सख्ती के बाद पार्क में फड़ नहीं लगे जो पड़े लगे भी थे उन्हें जिला व नगर पालिका प्रशासन नहीं आज सुबह हटा दिए l रविवार को उप जिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिक तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से पंत पार्क का निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने फड़ व्यवसायियों से कहा कि वह पार्क में सोमवार से फड़ शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक ही लगाएं सुबह से फड़ न लगाएं l उन्होंने कहा कि केवल 121 व्यवसायियों को यहां पर बैठने की अनुमति पालिका द्वारा दी गई है केवल वही व्यवसाई यहां पर बैठेंगे इनके अलावा अन्य कोई व्यवसाई यहां पर नहीं बैठेंगे l उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी व्यवसाई पालिका द्वारा आवंटित की गई जगह पर केवल एक साइट में बैठेंगे उन्होंने बताया यदि कोई अनावश्यक रूप से यहां बिना अनुमति के दुकान लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा साथ ही सामान को भी कब्जे में लिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी व्यवसाई की होगी l जिला व पालिका प्रशासन की सख्ती के बाद आज सुबह से पार्क में फड़ नहीं लगे थे पार्क सूना पड़ा हुआ था l जगह जगह पर व्यवसाई एकत्र थे तथा उन्हें अपने रोजगार की चिंता सताए जा रही थी l बता दें कि पंत पार्क में नगर पालिका द्वारा केवल 121 व्यवसायियों को बैठने की अनुमति केवल शाम के वक्त 4:00 से 6:00 बजे तक की दी गई है लेकिन यहां व्यवसाई पूरे दिन भर दुकाने लगाते हैं तथा 121 को छोड़कर यहां 300 से अधिक दुकानें लगी रहती है l व्यवसायियों ने बताया कि दीपावली नजदीक है ऐसे में घर का दिया कैसे जलेगा l उन्होंने बताया इन दिनों गुजराती सैलानियों से नगर में काफी रौनक बनी हुई है जिससे उनका रोजगार भी चल रहा था लेकिन अब उनकी दुकानों को हटाने के बाद कैसे रोजगार चलेगा l उन्होंने बताया मात्र दो 2 घंटे में वह कैसे अपना रोजगार चलाएंगे जिला प्रशासन द्वारा यह समय भी बढ़ाना चाहिए तब उनका रोजगार चल पाएगा l







