पहलगाम घटना के बाद आईजी ने सभी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के दिए निर्देश

नैनीताल। जम्मु कश्मीर पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुई आतंकी घटना के बाद कुमाऊं में भी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने पुलिस को भीड़ भाड़ और मिश्रीत क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दे दिए हैं। साथ मीडिया सेल को भी सक्रीय कर दिया है।
आईजी कुमाऊं की ओर से वीकेंड के दौरान कुमाऊं के पर्यटक स्थलों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए छह जिलों में अलर्ट जारी करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही बमनिरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चेकिंग करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों की चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बार्डर से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। आईजी कुमाऊं ने बताया कश्मीर में हुई घटना के बाद इंटेलिजेंस यूनिट को भी अलर्ट कर दिया है। साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष रूप से अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  टोल से बिना शुल्क दिए पर्यटकों ने कार भगाई कई राहगीर बाल-बाल बचे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement