पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग निर्माण को वित्तीय स्वीकृति एवं द्वितीय किस्त जारी होने के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है

नैनीताल l विगत दिनों पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग निर्माण को वित्तीय स्वीकृति एवं द्वितीय किस्त जारी होने के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। सरिता आर्या ने बताया कि यह मोटर मार्ग का अवशेष कार्य वर्षों से लंबित था। सड़क निर्माण के बाद दर्जनों गांव के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि यह सड़क कोटाबाग से पंगुट, नैनीताल एवं बेतालघाट के लिए पर्यटन के नए अवसर बनाने के साथ ही नैनीताल की जाम की समस्या को कम करेगा। विधायक सरिता आर्या ने लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस सड़क निर्माण को प्राथमिकता से करवाने का आग्रह किया था।
प्रथम किस्त तीन करोड़ छब्बीस लाख जारी होने के बाद मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था। विगत दिनों चार करोड़ तिरेसठ लाख की दूसरी किस्त जारी होने के बाद बाकी सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। मंडल महामंत्री हरीश राणा ने बताया कि नेचर वॉक, बर्ड वाचिंग के लिए प्रसिद्ध बगड़ पांगोट एवं कार्बेट से लगे कोटाबाग क्षेत्र में इस सड़क निर्माण के बाद स्थानीय लोगो लोगो को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा।
कोटाबाग ब्लॉक एवं बेतालघाट ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों को इस मार्ग से जोड़ा जाएगा। उसके साथ ही भविष्य में कालाढूंगी रामनगर कोटाबाग से बेतालघाट, कैंची धाम व नैनीताल आने के लिए भी इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने भी इस सड़क निर्माण हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तेज तर्रार कार्यशैली एवं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या के प्रयासों की सराहना की है। इसके साथ ही विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तल्लीताल से भवाली के बीच में कैंट क्षेत्र में भी सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisement