सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन से जोड़कर वीडियो वायरल के मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। नैनीताल के बारा पत्थर क्षेत्र में सरकारी भूमि से कब्जे खाली कराने के वीडियो को आतंकी संगठन से जोड़कर वाईरल करने का मामला सामने आया था। जिसके चलते रविवार को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देने के बाद पुलिस ने बुधवार को अज्ञात कर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।बता दें कि बीते पांच मई को नैनीताल के बारा पत्थर क्षेत्र में जिला प्रशासन के नेतृत्व में डीडीए, पालिका व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सरकारी भूमि से कब्जे खाली कर अतिक्रमण हटाया गया था । इस दौरान स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बनाए। इधर सात मई शनिवार को सोशल मीडिया में इस अभियान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसे आतंकी संगठन के वी‌डियो के साथ इस वीडियो को जोड़ा गया था। इस संबंध में आठ मई रविवार को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नि‌तिन कार्की ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए क‌‌हा कि अतिक्रमण हटाने के वीडियो में एडि‌टिंग कर आतंकवादी संगठन के आईएसआईएस के झंडे व लड़ाके दिखाए जा रहे हैं। जिससे समाज में भय पैदा किया जा रहा है। जो एक अपराध है। अधिवक्ता ने वीडियो के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने और मामले की जांच व कारवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति का मोबाइल जब्त कर सर्विलांस में लगा दिया था।एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने बताया कि शिकायत के बाद एक व्यक्ति का मोबाईल कब्जे में लेकर सोशल मीडिया सर्विलांस यूनिट को भेजा गया है। बताया कि वादी की तहरीर के आधार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तथ्य सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 358 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement