अधिवक्ताओ ने डॉ अंबेडकर को महापरनिर्वाण दिवस पर दी श्रधांजलि

नैनीताल । जिला न्यायालय के अधिवक्ताओ ने डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित करते हुवे उन्हें याद किया बाबा साहेब की याद में ही आज के दिन महापरनिर्वाण दिवस मनाया जाता है मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने पहल करते हुवे पहली बार जिला बार सभागार में बाबा के महापरनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि बाबा साहेब ने समाज में व्यापत कुरितियो को खत्म कर अपना समस्त जीवन गरीब शोषित वंचितों को समर्पित किया जो हर व्यक्ति के लिये एक उदाहरण है।सचिव भानु प्रताप मौनी ने बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ बताया सभा को भगवत प्रसाद हरिशंकर कंसल पंकज कुलौरा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई डी जी सी सुशील कुमार शर्मा मोहम्मद खुर्शीद कैलाश जोशी अनिल बिष्ट हरीश आर्य तरुण चंद्रा सरिता बिष्ट किरन आर्य जया आर्य मुन्नी आर्य सहित अनेको अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement