जिला कारागार नैनीताल में कैदियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करते अधिवक्ता कैदियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया

नैनीताल। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला कारागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता तरुण कुमार चंद्रा द्वारा जेल में बंद कैदियों को बताया कि प्राकृतिक अधिकार ,नैतिक अधिकार, कानूनी अधिकार, नागरिक अधिकार, मौलिक अधिकार, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार ये सभी मानवाधिकार में आते हैं।
मानवाधिकार के मूल्यों में ही स्वतंत्रता भी निहित है। जिसके सुनिश्चित होने पर ही न्याय को संभव बनाया जा सकता है। पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को सुनी गई और और समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में नवीन पंत, तारा आर्य, बाला विदुषी व पराविधिक स्वयं सेवक यशवंत कुमार ने सहयोग दिया।

Advertisement