अधिवक्ता निखिल बिष्ट ने नैनीताल पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से दावेदारी की है, अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन

Advertisement

नैनीताल विद्यार्थी परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे अधिवक्ता निखिल बिष्ट ने नैनीताल पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से दावेदारी की है। उन्होंने दावा किया कि यदि संगठन ने उन्हें टिकट दिया तो वह नैनीताल पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी उनके खुले समर्थन की बात कही।
शुक्रवार को जिला बार सभागार में हुई प्रेस वार्ता में अधिवक्ता निखिल ने कहा कि वह आरएसएस द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त हैं। इसके अलावा 2007 से 2017 तक विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे। लोक सभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन समिति में न्यायिक प्रक्रिया व चुनाव आयोग से संबंधित दायित्व निभाया। विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। साफ किया कि यदि संगठन पालिकाध्यक्ष पद पर अन्य कार्यकर्ता को टिकट देगा तो वह खुलकर पार्टी की जीत के लिए जीजान से काम करेंगे। उन्होंने टिकट को लेकर अपना आवेदन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, नैनीताल विधायक व सांसद को भेजा है। इस दौरान अधिवक्ता मनीष जोशी, ओंकार गोस्वामी, दीपक रुवाली, भानूप्रताप मौनी, ज्योति प्रकाश सहित अन्य अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि यदि निखिल को टिकट दिया गया तो वह समर्थन करेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement